रामपुर : स्वास्थ्य सुविधाएं परखने के लिए एनएचएम टीम ने डाला डेरा, शासन जाएगी रिपोर्ट
एनआरसी, लेबर रूम और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती महिलाओं से की बातचीत

रामपुर, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ओर से आई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने महिला जिला चिकित्सालय डेरा डाल दिया है। टीम में शामिल अधिकारी तीन दिन तक मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेंगे। जिसके इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजेंगे। टीम के यहां आने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में खलबली मची रही हुई। टीम आज अर्बन सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी पहुंचेगी।
मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय एनएचएम के डायरेक्टर सुरेश शर्मा और पल्लवी सिंह दोपहर एक बजे पहुंची। जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम और तीसरी मंजिल पर बने वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं से जानकारी ली। मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद उन्होंने अस्पताल मैनेजर याकूब अली से केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए बजट के बारे में जानकारी ली।
इस पर उन्होंने बताया कि एनएचएम के जो बजट आ रहा है उससे चिकित्सालय में कार्य कराया जा रहा है। टीम को एक दो जगह कमियां भी मिलीं। जिसमें उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके बाद पुरूष चिकित्सालय में बने पोषण पुर्नवास केंद्र भी गए। जहां उन्होंने केंद्र के प्रभारी डा. हैदर अली से भर्ती बच्चों के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने केंद्र में भर्ती माताओं से जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. अभिलाषा मिश्र, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनवर सादात, पैथालॉजिस्ट इरफान, चीफ फार्मासिस्ट अरविंद श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका ने भारत को सौंपी 105 प्राचीन वस्तुएं, तरणजीत सिंह संधू बोले- प्राचीन वस्तुएं सिर्फ कला ही नहीं बल्कि हमारी विरासत