बरेली: इस सिल्ट को कौन साफ करेगा... दुकानों का टैक्स 24 और 43 रुपये

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के अफसरों का यकीन हवाई दावों और दिखावा करने भर में न होता तो शायद उन्हें पता होता कि टैक्स विभाग में किस कदर घपलों की भरमार है। अब जोन- 1 में दो ऐसे मामले में मिले हैं जिनका टैक्स सिर्फ 24 और 43 रुपये निर्धारित है। इनमें एक का आज तक बिल ही जमा नहीं हुआ, दूसरे ने भी कुछ साल ही टैक्स अदा करने के बाद बंद कर दिया।
खन्नू मोहल्ला वार्ड के बमनपुरी में आईडी संख्या 064652 का 2023-24 का वार्षिक टैक्स मात्र 26.22 रुपये है। 2022-23 में यह 23.41 और उससे पहले 20.90 रुपये था। छह साल में सिर्फ दो बार टैक्स जमा किया गया। 2020 में 43.26 रुपये का बिल जमा हुआ तो नगर निगम ने 1.05 रुपये की छूट भी दी थी। अब 70.53 रुपये का बकाया है। इंगलिशगंज वार्ड के बाजार संदल खां में आईडी नंबर 7904507 का बिल 2018-19 में 24.58 रुपये, 2019-2020 में 27.52 रुपये, 2020-2021 में 30.82 रुपये 2021-2022 में 34.52 रुपये था। अब यह टैक्स 43.31 रुपये हुआ है। हालांकि करदाता ने एक बार भी टैक्स जमा नहीं किया है। खन्नू मोहल्ले में जहां 26 .22 रुपये टैक्स लिया जा रहा है, वहां कई दुकानें हैं। इंगलिशगंज की आईडी पर भी व्यावसायिक काम चल रहा है।
अफसरों ने बताया कि इतना कम टैक्स किसी हाल में नहीं हो सकता। सिर्फ 25 गज के मकान टैक्स के दायरे से बाहर होते हैं, लेकिन ये आईडी इस श्रेणी में भी नहीं है। एक पर टैक्स भी जमा हुआ है, इससे साफ है कि वह छूट की श्रेणी में नहीं है।
ये भी पढ़ें- बरेली: टमाटर ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड, कई और सब्जियों पर भी महंगाई की मार