रायबरेली: जिले में धान क्रय केन्द्र स्थल चयनित, 35 केंद्रों पर की जाएगी खरीद

रायबरेली: जिले में धान क्रय केन्द्र स्थल चयनित, 35 केंद्रों पर की जाएगी खरीद

रायबरेली ,अमृत विचार। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए किसानों से सीधे धान क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद  में विभिन्न एजेन्सियों के कुल 35 धान क्रय केन्द्र को अनुमोदित किये हैं।जिसमें खाद्य विभाग के 31 एवं भारतीय खाद्य निगम के 04 धान केन्द्र सम्मिलित है।
      
जिलाधिकारी ने कहा है कि अनुमोदित/चयनित किये गये 35 धान क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक केंद्र आदि की व्यवस्था धान क्रय केन्द्रों पर कराना सुनिश्चित किया जाए।जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि धान खरीद एजेन्सीवार चयनित धान क्रय केन्द्रों की सूची के अनुसार समस्त तहसील के विकास खण्डों में निर्धारित स्थानों पर धान क्रय केन्द्र संचालित किये जायेंगे। 

जिसमें खाद्य विभाग के 31-रायबरेली मण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ, अमावां उपमण्डी स्थल, हरचन्दपुर प्रथम एवं द्वितीय, सतांव, महराजगंज उपमण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ, बछरावां एट महराजगंज उपमण्डी पंचम व षष्ठम, शिवगढ़ एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब (एएमएच), लालगंज मण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ, ऊँचाहार, रोहनिया, जगतपुर, डलमऊ उपमण्डी, दीनशाहगौरा एट डलमऊ उपमण्डी, सलोन मण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ, डीह, परशदेपुर उपमण्डी स्थल, छतोह में धान क्रय केन्द्र अनुमोदिय किये गये है। इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम के 04- रायबरेली मण्डी, पहरेमऊ महाराजगंज, ऊँचाहार मण्डी एवं सलोन मण्डी में धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

 यह भी पढ़ें:-रायबरेली: हरियाली अमावस्या पर गंगा तटों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी