शाहजहांपुर: भटपुरा रसूलपुर में सांसद ने किया पौधरोपण और इंटरलॉकिंग मार्गों का लोकार्पण

शाहजहांपुर: भटपुरा रसूलपुर में सांसद ने किया पौधरोपण और इंटरलॉकिंग मार्गों का लोकार्पण

शाहजहांपुर/ भावलखेड़ा, अमृत विचार: ब्लाक सिंधौली की ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में रविवार को पौधरोपण व इंटरलॉकिंग मार्गों का लोकर्पण कार्यक्रम महोत्सव के रूप में मनाया गया। महोत्सव में सांसद अरुण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, एएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता और महापौर अर्चना वर्मा के अलावा सीडीओ एसबी सिंह, डीडीओ

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: आवारा पशुओं से फसल बचाने को लगाया करंट, बुजुर्ग की मौत, एक झुलसा 

पवन कुमार, परियोजना निर्देशक अवधेश राम और बीडीओ अभिषेक अग्रवाल समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। रविवार की पूर्वान्ह करीब 11 बजे अतिथियों का आगमन शुरू हुआ। ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। पश्चात गांव में महात्मा मार्ग, पं. राम प्रसाद बिस्मिल मार्ग, घुरई लाल शर्मा मार्ग और बाबू सिंह मार्ग का लोकार्पण सांसद अरुण सागर, एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष

ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, वीआईपी ग्रुप की अध्यक्ष तराना जमाल समेत जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने गांव का भ्रमण कर यहां की सुंदरता व सफाई व्यवस्था देखकर प्रधान की तारीफ की। गांव के सभी चबूतरों पर पौधारोपण का कार्य किया। साथ ही गांव की 51 निर्धन महिलाओं को पानी की बोतल एवं धूप से बचने के लिए छाते का वितरण भी किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत स्वच्छ एवं

हरियाली युक्त ग्राम पंचायत है। ग्राम सभा में चार लाख पापुलर के पेड़ लगे हुए हैं, जिससे पूरा गांव हरा भरा है। इस बार 2100 पौधे ग्राम पंचायत में लगाएंगे। महोत्सव में डॉ. दीपा दीक्षित, डॉ. दीपा सक्सेना, नीतू गुप्ता, डॉ. बृजेंद्र सक्सेना, हेमा अग्रवाल, अनुज देव गुप्ता, अजय गुप्ता, चंद्रमणि गुप्ता, मनीष गुप्ता पार्षद, सचिन बाथम, शिल्पी गुप्ता के अलावा गुड मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: यूपी ही इंदौर बनेगा, शाहजहांपुर शुरुआत करेगा

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में