शाहजहांपुर: आवारा पशुओं से फसल बचाने को लगाया करंट, बुजुर्ग की मौत, एक झुलसा
शाहजहांपुर/कांट,अमृत विचार: थाना कांट क्षेत्र के गांव गैरतपुर में खेत पर जा रहे एक बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई और उनका भतीजा करंट से मामूली रूप से झुलस गया। मालिक ने खेत के चारों तरफ लोहे के आरी ब्लेड के तार लगा रखे थे और करंट छोड़ रखा था। पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव गैरतपुर निवासी 60 वर्षीय द्वारिका प्रसाद अपने भतीजे सर्वेश के साथ रविवार की सुबह सात बजे खेत पर धान की पौध देखने के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक खेत मालिक ने लोहे के आरी वाले ब्लेड के तार लगा रखे थे। खेत मालिक ने बिजली लाइन से लोहे के ब्लेड के तार में करंट छोड़ रखा था, जिससे खेत में जानवर घुसकर फसल खराब न कर सकें। जबकि लोहे के ब्लेड के तार लगाना नियम के विपरीत है। द्वारिका प्रसाद व उसका भतीजा सर्वेश खेत में जाने के लिए निकले।
भतीजे ने लोहे की ब्लेड के तार को पकड़कर हटाने का प्रयास किया तो करंट की चपेट में आ गया। भतीजे को बचाने की हड़बड़ाहट में द्वारिका प्रसाद ने ब्लेड वाले तार को डंडे से हटाने का प्रयास किया तो ब्लेड वाला तार उसके हाथ पर आ गिरा। हाथ पर तार गिरते हुए जोरदार करंट लगने से वह पानी भरे खेत में गिरकर और तड़पते हुए दम तोड़ दिया। बताते हैं कि वह पांच मिनट तक तड़पते रहे।
शोर-शराबा सुनकर खेत पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर आ गए और ब्लेड वाले तार पर छोड़े गए बिजली के तार को अलग किया। खबर सुनकर परिवार वाले खेत पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। एसओ जयशंकर सिंह सिपाहियों के साथ खेत पर गए और शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि खेत मालिक ने आरी वाले ब्लेड के तार में करंट छोड़ रखा था। मृतक के दूसरे भतीजे परवेश ने खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने खेत मालिक विशोक निवासी लिलथरा थाना कांट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी खेत मालिक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: यूपी ही इंदौर बनेगा, शाहजहांपुर शुरुआत करेगा