हिमाचल के चंबा में भारी भूस्खलन, विभिन्न हिस्से क्षतिग्रस्त

हिमाचल के चंबा में भारी भूस्खलन, विभिन्न हिस्से क्षतिग्रस्त

चंबा। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने रविवार को यहां चक्की-चंबा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के तहत चंबा से भरमौर मार्ग पर भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें - चंद्रभागा नदी में बढा जलस्तर, जोबरंग पुल पर से पानी बहने से आवाजाही ठप

राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमेरा द्वितीय के बांध परिसर बग्गा के साथ तथा लोथल गांव के पास उच्च मार्ग के भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हिस्से के स्थाई समाधान को लेकर राष्ट्रीय जल विद्युत निगम एवं लोक निर्माण विभाग की उच्च मार्ग इकाई के अधिकारियों को आरसीसी तकनीक के आधार पर सड़क निर्माण के आदेश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से संपूर्ण प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी अवसंरचनाओं को काफी क्षति पहुंची है। इस प्राकृतिक आपदा से पूरे प्रदेश में अब तक चार हजार करोड से ज्यादा का प्रारंभिक तौर पर नुकसान का आकलन किया गया है। एक अनुमान के मुताबिक यह नुकसान आठ हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा है।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एक उचित व्यवस्था बनाकर प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करेगी। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से ज़िला में विभिन्न विभागीय परिसंपत्तियों एवं परियोजनाओं के अंतर्गत सड़क सुविधा ,विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की पुनर बहाली को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना भी की।

उन्होंने उपायुक्त को ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को भी कहा । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को चंबा से लेकर भरमौर तक विभिन्न स्थानों पर लोगों ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर अपने मांग पत्र एवं शिकायतें सौंप कर शीघ्र समाधान का आग्रह किया। इस दौरान विधायक भरमौर डॉ. जनक राज, उपायुक्त अपूर्व देवगन भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 750 पेटी शराब और 47 हजार 87 लीटर लाहन जब्त