Rudrapur News: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ किया मुआयना

रुद्रपुर, अमृत विचार। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से ही डीएम ने प्रशासनिक टीम को भी सक्रिय कर दिया और खुद ही अधीनस्थों के साथ नदियों का मौका मुआयना किया। इस दौरान डीएम ने नदियों के पुराने प्रवाह की जानकारी भी मांगी। साथ ही अधीनस्थों को आपदा के आपातकाल के दौरान अलर्ट रहने का आदेश भी दिया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह प्रशासनिक टीम के साथ सुबह सात बजे कल्याणी नदी के बाद अटरिया मार्ग स्थित अटरिया पुल, किच्छा बायपास धोबीघाट के समीप प्रवाह होने वाल कल्याणी नदी का स्थलीय निरीक्षण कर मौका मुआयना किया। उन्होंने अधीनस्थों से नदी के पुराने प्रवाह, चौड़ाई, गहराई, नदी का वास्तविक क्षेत्रफल संबंधी पुरानी जानकारियां भी मांगी और नदी किनारे हुए अतिक्रमण की भी एक रिपोर्ट मांगी है।
इसके बाद डीएम ने मनोज सरकार स्पोटर्स स्टेडियम का निरीक्षण किया और खेल गति विधियों,सुविधाओं संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को आदेशित किया कि वेलोड्राम के लिए जल्द स्थान चिह्नित करें। इस मौके पर एसडीएम मनीष बिष्ट, तहसीलदार पूजा शर्मा, जिला सूचना अधिकारी नदीम खान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: पीपीपी मोड पर स्लाटर हाउस बनाने पर भड़के जनप्रतिनिधि, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन