Rudrapur News: पीपीपी मोड पर स्लाटर हाउस बनाने पर भड़के जनप्रतिनिधि, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर, अमृत विचार। नगर पंचायत केलाखेड़ा में पीपीपी मोड पर स्लास्टर हाउस बनाने के खिलाफ जनप्रतिनिधि भड़क गए और नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खान सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने डीएम कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया और शहरी विकास निदेशक को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
उनका कहना था कि नगर पंचायत केलाखेड़ा में पीपीपी मोड पर एक स्लास्टर हाउस का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित हुआ है। जिसको लेकर पंचायत केलाखेड़ा और आईएटीयू ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य वर्ष 2020 में एक अनुबंध किया गया था। कई बार स्थानीय लोगों के विरोध के बाद निर्माण कार्य को रोकना पड़ा था। उन का कहना था कि आसपास के इलाकों में सभी धर्मों के लोग रहते हैं।
स्लाटर हाउस बनने से पंचायत इलाके का साप्रदायिक सौहार्द खराब हो सकता है। उन्होंने शहरी विकास निदेशक से स्लाटर हाउस के अनुबंध को निरस्त करने की मांग की। आगाह किया कि यदि उन की मांग पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद मोहम्मद फरीद,सभासद हनीफ खां,सभासद जितेंद्र कुमार ,सरफराज अली,अलीना बी,मेहरोज जहां,इरमनाज,रिजवान खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bhimtal News: खुली बैठक में ग्रामीणों ने की मार्ग चौड़ीकरण की मांग