सीएम शिवराज ने की घोषणा, राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के हित में पिछले दिनों घोषणा की थी कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता मिलेगा। इसी क्रम में ये भत्ता जनवरी से दिए जाने का फैसला किया गया है। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा। इसके साथ ही ये महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी। साथ ही एक जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 LIVE: चंद्रयान-3 का काउंटडाउन शुरू, आज 2.35 बजे होगा लॉन्च... जानिए इसके बारे में सब कुछ