Amrit Vichar Exclusive : 7 अक्टूबर को SBSP तय करेगी गठबंधन का साथी, टिकट नहीं मुद्दों को बताया जरूरी
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से चल रही हैं। इस सबके बीच एसबीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने इस बात को फिलहाल नकारा है। अमृत विचार से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन किसके साथ करना है ये राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं ये उनके सूत्रों के हवाले से हो सकती हैं। जबकि सच्चाई ये है कि 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की एक बड़ी रैली होने जा रही है। उसके बाद ही किसी भी दल के साथ गठबंधन तय होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले कई बार मीडिया में ओपी राजभर के अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की खबरें आ चुकी हैं। इस बारे में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल दल विशेष के नेता ही नहीं बल्कि विधायक भी हैं। ऐसे में जनता के काम के लिए वो सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं से ही संपर्क करेंगे ना कि विपक्ष से।
उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ भी पिछले विधानसभा चुनावों में गए थे। और इसके लिए हमने अपने मुद्दों को प्राथमिकता दी थी ना कि चुनावों में मिलने वाले टिकट को। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी हम टिकट नहीं बल्कि सामाजिक न्याय व्यवस्था को लागू करना, बिजली,सड़क, पानी जैसे आम आदमी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर हमारे पास कई विकल्प हैं,जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर निर्णय लेंगे।
ये भी पढ़ें - ज्योति मौर्य प्रकरण : होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित, जानें किस प्रकरण में हुई कार्रवाई