Rudrapur Crime: घर जाते समय बाइक सवार पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Rudrapur Crime: घर जाते समय बाइक सवार पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर, अमृत विचार। बाइक से घर जा रहे युवक पर पांच से छह युवकों ने धारदार हथियार से हमलाकर अधमरा कर दिया। चीख पुकार सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

आदर्श कॉलोनी वार्ड-29 निवासी साइन ने बताया कि 9 जुलाई की शाम छह बजे उसका बेटा अमान अपनी नानी के घर खेड़ा बस्ती से बाइक से लौट रहा था। अचानक संजयनगर खेड़ा पुलिस के समीप खेड़ा बस्ती के रहने वाले अरबाज, उसके छोटे भाई सुहैल, फैजान सहित दो से तीन अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार व लाठी डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले से अमान बेहोश हो गया। चीख पुकार सुनकर हमलावर फरार हो गए। 

यह भी पढ़ें- Kashipur News: ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर दुकानदार से 57 हजार की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार