प्रतापगढ़ : विक्रमपुर से चीरघर घर तक गूंजी चीत्कार, लाशों की ढेर में अपनो को ढूढती रही निगाहें
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । भीषण सड़क हादसे के बाद पूरे रायजू विक्रमपुर मोहनगंज से चीर घर तक चीख -पुकार और चीत्कार गूंजती रही। लाशों के ढेर में अपनो की पहचान के लिए लोग भटकते रहे। सोमवार को विक्रमपुर मोहनगंज में हुए हादसे में 12 लोगों की जीवन लीला पल भर में ही समाप्त हो गई। सभी का शव गायघाट रोड पचखरा स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा।
मृतक परिवार के लोगों को घटना के बारे में पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा दी गई। सूचना पर परिजन दहाड़ मारकर रोते हुए घटना स्थल पहुंचे। वहां से चीखते -पुकारते अस्पताल फिर पोस्टमार्टम हाउस की ओर पहुंचे। जहां एक साथ 12 लोगों के शव रखे गए थे। परिजन लाशों की ढेर में अपनो की पहचान करने लगे। प्रशासन के लोग भी मदद करते रहे। राजस्व विभाग की टीम व पुलिस के लोग मृतकों का ब्योरा नोट कर रहे थे।
जनप्रतिनिधियों ने जताई संवेदना
हृदय विदारक सड़क हादसे के बाद अफसरों के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य भी पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते रहे। हादसे में जान गंवाने वाले को प्रति राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना,जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, रानीगंज विधायक डा. आरके वर्मा, विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल आदि ने संवेदना व्यक्त की है।
सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम
पूरे रायजू विक्रमपुर मोहनगंज में हादसे के बाद सूचना पर एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें सुरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, जाफर राम खेलावन शामिल रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आस-पास की दुकानें बंद कराई गई।
फायरब्रिगेड कर्मियों ने किया फोम का छिड़काव
अग्निशमन अधिकारी प्रभाकर पांडेय, एएसआई राधेश्याम दुबे, फायरमैन विजय बहादुर यादव समेत अन्य फायरब्रिगेड कर्मियों ने फोम का छिड़काव किया। फायर ब्रिगेड वाहन चालक अनिल कुमार राय की सलाह पर टैंकर (कैप्सूल) से बैट्री निकाली गई। अंदर सभी उपकरण जल रहे थे। तब हाइड्रा लगाया कर टैंकर को उठाया गया।
बीपीसीएल की टेक्निकल टीम की जांच के बाद हटाया गया टैंकर
जगदीशपुर गौरीगंज से तीन सदस्यीय टेक्निकल टीम बुलाई गई। टीम के हेड बीपीसीएल के किरन शिकारी ने बताया कि कैप्सूल खाली है।17 हजार मीट्रिक टन क्षमता है। कोई एलपीजी है। अमेठी के बीपीसीएल प्लांट में सोमवार सुबह एलपीजी खाली हुआ था। वाराणसी वापस जा रहा था। इसके बाद टैंकर उठाया गया।
गैस के रिसाव की आशंका पर बैरीकेडिंग, आवागमन बंद
हादसे के बाद थाना लीलापुर, नगर कोतवाली, जेठवारा, लालगंज कोतवाली समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।गैस के रिसाव की आशंका पर पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ बैरीकेडिंग कराकर आवागमन बंद कर दिया। जो ढाई घण्टे बाद बहाल किया गया।
ग्रामीणों के साथ मददगार बनकर पहुंची खाकी
भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मददगार बनकर पहुंची। हादसे को देखने वाले पूरे रायजू निवासी नरसिंह कुमार सिंह अपनी पत्नी ग्राम प्रधान पूरे रायजू मोनिका सिंह को बाइक से लेकर मोहनगंज बाजार जा रहे थे। उनके सामने ही टैंकर (कैप्सूल) पलटा। उन्होंने बताया कि पलटते ही पत्नी को बाइक से उतारकर घर जाने के लिए कहा। तुरन्त प्रतापगढ़ से आ रहे मोहनगंज के सचिन गुप्ता रुके,इतने चौकी इंचार्ज मोहनगंज राकेश कुमार सिंह पहुंचे। सब साथ में लग कर टेम्पो के कपड़े को हटाया।
पवन सिंह, शैलेंद्र सिंह, सन्तोष गुप्ता, राजेश सिंह समेत पुलिस चौकी के सिपाही व अन्य कई लोग आए। सवारी "अरे राम हो बचाय लेया..अरे अल्ला का होय" बोल कर चीख पुकार कर रहे थे। रास्ते में आ रही पिकअप और अन्य गाड़ियों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़ें - फतेहपुर : पहले किया किशोरी का अपहरण, फिर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज