Pratapgarh Road Accident : प्रतापगढ़ हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12, सीएम ने जताया दुख

Pratapgarh Road Accident : प्रतापगढ़ हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12, सीएम ने जताया दुख

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर पूरे रायजू विक्रमपुर के पास सोमवार दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर पलट गया। टैंकर सवारियों से भरे टेंपो पर पलटा। जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवा दिया।

सोमवार दोपहर में प्रतापगढ़ से टेंपो सवारी भरकर जेठवारा की तरफ जा रहा था। सुखपालनगर से मोहनगंज के बीच पूरे रायजू विक्रमपुर मोड़ के पास लालगंज की तरफ से गैस का टैंकर आ रहा था। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक ने दाईं तरफ कट मारा। तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में मुड़ गया और सवारियों से भरी टेंपो पर पलट गया। टेंपो में सवार लोगों में से सात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर पांच की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा, एएसपी रोहित मिश्र, एएसपी विद्या सागर मिश्र, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, सीअी सदर अमर नाथ गुप्ता समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। टैंकर में गैस रिसाव होने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। टैंकर पर पानी डाला गया। मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां चीख पुकार मची रही। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

789

दो दम्पत्ती,एक बेटे समेत 12 की मौत

टैंकर ( कैप्सूल) पलटने पर मरने वालों में टेंपो चालक (25) सतीश कुमार भैरोपुर नौबस्ता जेठवारा, उसके पिता राधेश्याम (48) व मां विमला (45),जेठवारा के धनसारी निवासी  हरकेश श्रीवास्तव (63)इसी गांव के शीतला प्रसाद (67) नीरज पांडेय (21),उनकी भांजी आठ वर्षीय गौरी,जेठवारा रेड़ी गांव के मोहम्मद रईस (45) और उनकी पत्नी गुलशन बेगम (42) समेत 12 लोगों की मौत हो गयी।

सीएम योगी ने जताया दुःख, दी आर्थिक सहायता

प्रतापगढ़। भीषण सड़क हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए सहायता राशि की घोषणा की। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक के परिजनों को 2 लाख एवं गम्भीर घायलों को 50 हजार दिये जायेगें। उन्होंने दुर्घटना में मृतक लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता कल से