लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता कल से
अमृत विचार, लखनऊ । महानगर स्थित 35वीं बटालियन पीएसी के तरणताल में 61वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में पीएसजी जोन के साथ राजकीय पुलिस जोन के जवान हिस्सा लेंगे।
14 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के लिये डाइविंग, वॉटरपोलो और क्रासकंट्री के मुकाबले आयोजित किये जायेंगे। तरकीबन 50 स्पर्धाओं में पदक के लिये खिलाड़ी जोरआजमाइश करेंगे। यह जानकारी सोमवार को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक सतेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के निर्णायकों की देखरेख में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. केएस प्रताप कुमार करेंगे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : राजधानी में धूमधाम से मनाया गया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिवस