Haldwani News: मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे लोग, सोमवार को एसटीएच की ओपीडी में पहुंचे 1,719 रोगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 1719 रोगी इलाज के लिए पहुंचे। सामान्य तौर पर ओपीडी में रोजाना 1400 से 1500 रोगी पहुंचते हैं, लेकिन सोमवार को संख्या 1719 पहुंच गई।
जुलाई माह में दूसरा शनिवार पड़ने से 8 जुलाई को आधे दिन ही अस्पताल में ओपीडी हुई। रविवार को ओपीडी पूरी तरह बंद रही। सोमवार को अस्पताल खुला तो मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे ज्यादा रोगी मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, उल्टी-दस्त से पीड़ित करीब 300 मरीज देखे।
इसके अलावा ऑर्थोपेडिक्स व ईएनटी में 165-165, त्वचा रोग व नेत्र रोग में 150-150, टीबी एवं चेस्ट रोग में 155, सर्जरी में 130, गायनी में 132, यूरोलॉजी में 80, साइकैट्री में 30, डेंटिस्ट्री में 55, फिजियोथैरेपी में 70, बाल रोग में 82, कैंसर में 55 रोगी पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सायं 4 बजे तक रोगियों को देखा गया। इमरजेंसी में भी रोगियों की संख्या अधिक रही।
इधर, सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भी सोमवार को रोगियों की भीड़ रही। करीब 1076 रोगी इलाज के लिए पहुंचे। सुबह आठ बजे से ही लोग पर्चा काउंटर के बाहर लाइन में खड़े रहे। यहां सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन व हड्डी रोग ओपीडी में रही। वहीं राजकीय महिला अस्पताल की ओपीडी में 250 के पार मरीज देखे गये।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: जिले में 20 हजार किसानों का किया जाएगा बीमा