अयोध्या: तेज रफ्तार कंटेनर पलटा, बाल-बाल बचे 12 यात्री

अयोध्या,अमृत विचार। अयोध्या में सावन के पहले सोमवार को लेकर लागू डायवर्जन के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के कारण रविवार देर रात्रि नेशनल हाईवे पर भीषण दुर्घटना हुई। हादसे में तकरीबन 12 लोग बाल-बालबच गए। पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर रास्ते को खाली कराया।
तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर के ड्राइवर को झपकी आ जाने से वह संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर पलट गया। बगल में लगे सूचना बोर्ड के एंगल को भी उखाड़ दिया है, जिससे पीछे से आ रही इनोवा यूपी 53 ए डब्ल्यू 3002 भी दुर्घटना का शिकार हो गया। कन्टेनर के कारण क्षतिग्रस्त हुए लोहे के बने बोर्ड का पिलर चार पहिया वाहन पर गिर गया और गाड़ी लोहे के एंगल में फंस गया।
वहीं इस घटना में सिर्फ वाहन चालक को हल्की चोट आई है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। इस हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। हालांकि अयोध्या में एनएच 27 पर देर रात्रि हुई दुर्घटना को यातायात डायवर्जन में बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार बताते हैं कि देर रात्रि 2:15 पर बैकुंठ धाम के सामने एनएच पर हादसा हुआ। एक चार पहिया वाहन के चालक को हल्की चोटें आई थी।
बड़ा सवाल: डायवर्जन के बावजूद कैसे दौड़ रहे वाहन
आखिरकार बाराबंकी, गोरखपुर, अंबेडकरनर सहित अन्य जनपदों से ही भारी वाहन अयोध्या की तरफ आने पर रोक लगने के बाद भी कैसे भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ रहे है। इस मामले पर यह जरूर बताया जा रहा है कि भीड़ होने के कारण डायवर्जन प्लान को अभी सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-Video: Online ठगी के खिलाफ यूपी पुलिस के अभियान से जुड़े अभिनेता राजकुमार राव, दिए ये संदेश