प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के खुशखबरी, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए 7 मई तक करें आवेदन

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के खुशखबरी, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए 7 मई तक करें आवेदन

झांसी, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा कराने वाली महत्वाकांक्षी “ मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” के अंतगर्त वर्ष 2025-26 के लिए इच्छुक युवा सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यूपीएससी तथा यूपीपीसीएस, आईआईटी तथा जेईई, नीट परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है, जिसके लिये इच्छुक छात्र-छात्रायें सत्र 2025-26 के लिए 07 अप्रैल से 07 मई 2025 तक जनपद स्तर पर आवेदन कर सकते हैं। 

कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन झांसी से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिये आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र 10वीं, 12वीं व स्नातक की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर रजिस्ट्रेशन करा सकतें हैं। कोचिंग का संचालन बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झांसी में 01 जुलाई 2025 से नवीन सत्र प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन की पात्रता में जेईई या नीट हेतु कक्षा 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र‌ तथा यूपीएससी या यूपीपीएससी (सिविल सेवा) के परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा उत्तीर्ण छात्र पात्र होगें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन झांसी अथवा कोर्स कोआर्डिनेटर सतीश पाण्डेय मोबाईल नम्बर 8009108920 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः 'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी