मुरादाबाद : 17 जुलाई तक इन मार्गों से गुजरेंगे भारी वाहन, सुबह छह से शाम चार बजे तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
बिजनौर, हरिद्वार की रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैंड से व अन्य भारी वाहन ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, शेरकोट, धामपुर होते हुए बिजनौर-हरिद्वार जाएंगे

मुरादाबाद,अमृत विचार। श्रावण महीने के पहले सोमवार और 15 जुलाई को शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए लाखों कांवड़ियों के आने को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब यातायात डायवर्जन को पहले चरण में 17 जुलाई तक प्रभावी कर दिया है। इसके बाद आगामी दिनों में शुक्रवार से सोमवार तक इसका पालन करना होगा। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन मिलक, शाहाबाद होकर जाएंगे। जबकि मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार की रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैंड से व अन्य भारी वाहन ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, शेरकोट, धामपुर होते हुए बिजनौर-हरिद्वार जाएंगे। प्रशासन ने लोगों को कांवड़ यात्रा के दौरान परिवर्तित यातायात व्यवस्था का पालन करने के लिए कहा है।
श्रावण महीने का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। इसी सप्ताह में 15 जुलाई को श्रावण मास की शिवरात्रि है। जिस दिन बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल से अपने आराध्य भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए हरिद्वार, बृजघाट से पवित्र गंगा जल लेकर आते हैं। दस लाख से अधिक कांवड़ियों के आने का अनुमान यातायात पुलिस अधीक्षक को है। इसको देखते हुए रविवार से रूट डायवर्जन प्रभावी कर दिया गया है। यह व्यवस्था अब 17 जुलाई तक हर दिन नियमित रूप से लागू रहेगा। इसके बाद 21 जुलाई से 28 अगस्त तक के दिनों में हर सप्ताह शुक्रवार से सोमवार तक सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने रामपुर, संभल, बिजनौर व अमरोहा के जिले एसपी को भी व्यवस्था पालन में सहयोग के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक डायवर्जन के अनुरूप संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्थलों पर ड्यूटी लगाएंगे। उनका कहना है कि ट्रैफिक डायवर्जन में मार्ग और समय जरूरत के हिसाब से परिवर्तन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस संख्या देखकर शहर के मार्गों पर यातायात को डायवर्ट करने काे कहा है। यातायात निरीक्षक पवन कुमार त्यागी ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी है। शनिवार को बिजनौर मार्ग पर शहर का यातायात सामान्य रखा गया लेकिन, भारी व लोडेड वाहनों का अवागमन रोका गया। ट्रैफिक की यही स्थिति दिल्ली रोड पर भी रही।
ट्रैफिक डायवर्जन रूट निर्धारित
- मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैंड से व अन्य भारी वाहन ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, अफजल गढ़, शेरकोट, धामपुर होते हुए बिजनौर व हरिद्वार की ओर आवागमन करेंगे।
- मुरादाबाद से बिजनौर की ओर जाने वाले हल्के वाहन वाया टीएमयू अस्पताल से शेरुआ चौराहा, छजलैट, नूरपुर होकर बिजनौर जाएंगे। इसी मार्ग से वापस भी आएंगे। (जरूरत के हिसाब में मुरादाबाद नूरपुर, बिजनौर रोड पर कांवड़ियों की संख्या अत्यधिक होने पर हल्के वाहन ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजल गढ़, शेरकोट, धामपुर, नहटोर, झालू होकर बिजनौर की तरफ आवागमन करेंगे।
- बिजनौर रोड से बरेली/रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेंटल कॉलेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होकर रामपुर-बरेली जाएंगे। कांवड़ियों की संख्या एवं मार्ग की व्यस्तता के दृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाले हल्के वाहन अगवानपुर बाईपास से टीएमयू की तरफ से हाईवे से रामपुर-बरेली की तरफ पास कराए जाएंगे।
- मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार व मुजफ्फरनगर को जाने वाले भारी वाहन मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, धामपुर, बिजनौर से जाएंगे।
- मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाले वाहन बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होकर बिजनौर-हरिद्वार पहुंचेंगे।
- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली आवागमन करेंगे।
- रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाला भारी वाहन वाया शाहबाद, बिलारी होकर आवागमन करेंगे। रोडवेज बसें अस्थाई स्टैंड आजाद नगर पहुंच सकेंगी।
- मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई स्टैंड आजाद नगर कटघर से बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होकर दिल्ली-मेरठ के लिए आवागमन करेंगे। अन्य भारी वाहन मुरादाबाद से चलकर इसी मार्ग से दिल्ली-मेरठ आवागमन करेंगे
- अमरोहा से रामपुर-बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर के लिए आवागमन करेंगे।
- महाराणा प्रताप चौक से जीरो प्वाइंट पाकबड़ा तक का क्षेत्र नो-ट्रैफिक जोन रहेगा। मुरादाबाद शहर में दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैफिक जीरो प्वाइंट पाकबड़ा से संभल कट की ओर और पाकबड़ा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक से रामपुर रोड से हनुमान मूर्ति, कोहिनूर तिराहा, आरटीओ ऑफिस तिराहा से संभल कट होकर जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जीरो टॉलरेंस नीति दूर, पद और प्रतिष्ठा भी भूले रिश्वतखोर