भदोही में मुस्लिम चला रहे हैं कांवड़ियों के लिए सद्भावना शिविर

भदोही में मुस्लिम चला रहे हैं कांवड़ियों के लिए सद्भावना शिविर

भदोही। श्रवण मास के पवित्र माह में हजारों की संख्या में प्रतिदिन कांवड़ यात्री हाईवे से रवाना हो रहे हैं। शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए भदोही जिले में मुस्लिम परिवार के लोग सद्भावना शिविर चला रहे हैं। मुस्लिम परिवार के सद्भावना शिविर में सैंकड़ों की संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं।

कांवड़ियों के लिए मुस्लिम परिवार द्वारा चलाये जा रहे सद्भावना शिविर हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आवाहन पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह कांवड़ियों के लिए सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया है। प्रयागराज के सीमा बॉर्डर से लेकर काशी के सीमा  बॉर्डर तक भदोही जिले में पड़ने वाले हाईवे पर कुल 13 सद्भावना शिविर लगाये गए हैं। 

इसमें से दो शिविर ऐसे हैं जो मुस्लिम परिवार चला रहे हैं। शिविर में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए बोतल बंद पानी, नाश्ता, मेडिकल किट व आराम करने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं मौजूद है। भदोही जिले के डीघ ब्लॉक के कुलमनपुर के रूद्र तालाब पर वारिस अली व औराई विकास खंड के घाटमपुर गांव के शिव मंदिर पर रोशन अली नामक मुस्लिम परिवार सद्भावना शिविर लगाये हुए हैं।

जहां मुस्लिम परिवार के सद्भावना शिविर में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ियां पहुंचकर नाश्ता, पानी, मेडिकल किट का लाभ उठाते हुए आराम फरमाते देखे जा रहे हैं। जिले में मुस्लिम परिवार द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों के लिए चलाया जा रहा सद्भावना शिविर हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: ठाकुरद्वारा प्रबंध तंत्र को सौंपी गई बरामद रामलक्ष्मण-सीता की मूर्तियां