PM शेख हसीना के अनुरोध पर बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने वापस लिया रिटायरमेंट लेने का फैसला
ढाका। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा के महज 24 घंटे के भीतर बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध पर शुक्रवार को सन्यास वापस लेने का फैसला किया।
Tamim overturned his retirement decision after the meeting with the Prime Minister!
— মুহা. তাজুল ইসলাম (@tazul88official) July 7, 2023
তামিমের ফিরে আসা! ,অবসর প্রত্যাহার!#তামিম #TamimIqbal #tamim pic.twitter.com/ODtn5o59Se
तमीम इकबाल ने गोनो भवन में प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा “मैं हर किसी को मना कर सकता हूं लेकिन प्रधानमंत्री को नहीं। मशरफे भाई मुझे लेकर आए थे जबकि पापोन भाई भी मेरे साथ बैठक में मौजूद थे।”
गौरतलब है कि तमीम इकबाल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अचानक संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत में सबको चौंकाया था। आज की बैठक में तमीम के साथ बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन और पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा भी थे।
ये भी पढ़ें:- Table Tennis : शरत कमल- मनिका बत्रा एशियाई खेलों में करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट