Table Tennis : शरत कमल- मनिका बत्रा एशियाई खेलों में करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

Table Tennis : शरत कमल- मनिका बत्रा एशियाई खेलों में करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

नई दिल्ली।  शरत कमल और मनिका बत्रा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत की 10 सदस्यीय टेबल टेनिस टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका लक्ष्य पिछले चरण के ऐतिहासिक प्रदर्शन की बराबरी करने का होगा। जकार्ता में पांच साल पहले पिछले एशियाई खेलों में भारतीय दल का टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने का 60 साल का इंतजार खत्म हुआ था। टीम ने पुरुष और मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया था। 

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की सीनियर चयन समिति ने कोरिया के पेयोंगचांग में आगामी 26वीं एशियाई चैम्पियनशिप और चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों के लिए 10 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पांच पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं। कोरिया में एशियाई चैम्पियनशिप तीन से 10 सितंबर तक खेली जायेगी जबकि एशियाई खेल 24 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होंगे।

शरत का यह अंतिम एशियाड होने की संभावना है, वह जी साथियान, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और मानुष शाह के दल की अगुआई करेंगे। वहीं मनिका युवा महिला टीम की जिम्मेदारी संभालेंगी जिसमें श्रीजा अकुला, सुतिर्था मुखर्जी, अयहिका मुखर्जी और दिया चिताले शामिल हैं। एशियाई खेलों में प्रत्येक लिंग के लिए दो एकल प्रविष्टियों को ही अनुमति मिलती है जिससे चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की ख्याति, अनुभव और विश्व रैंकिंग अंक को देखते हुए पुरुष एकल में शरत, साथियान और महिला एकल में मनिका और श्रीजा को शामिल किया है। 

एशियाई चैम्पियनशिप में हालांकि इस तरह की कोई पांबदी नहीं है और सभी पुरुष और महिला खिलाड़ी एकल स्पर्धाओं में खेल सकते हैं। शरत हांगझोउ में केवल पुरुष युगल और मनिका मिश्रित युगल में खेलेंगी जिसमें दोनों साथियान के साथ जोड़ी बनायेंगे। टीटीएफआई ने एक बयान में कहा, ‘‘शरत और मनिका ने अन्य युगल स्पर्धाओं से हटने का फैसला किया जिससे चयनकर्ताओं को टीम चुनने में आसानी रही क्योंकि वे अच्छा प्रदर्शन कर रही जोड़ियों में बदलाव नहीं करना चाहते। ’’ शरत और मनिका ने पांच साल पहले इंडोनेशिया में जोड़ी बनायी थी और यादगार कांस्य पदक जीता था।

टीम इस प्रकार है :
पुरुष वर्ग : अचिंता शरत कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और मानुष शाह 
रिजर्व : एएफआर स्नेहित, सानिल शेट्टी
महला वर्ग : मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, सुतिर्था मुखर्जी, अयहिका मुखर्जी और दिया चिताले 
रिजर्व : अर्चना कामत, रीथ रिष्या
पुरुष युगल : अचंता शरत कमल और जी साथियान, मानव ठक्कर और मानुष शाह 
महिला युगल : सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी, श्रीजा अकुला और दिया चिताले 
मिश्रित युगल : मनिका बत्रा और जी साथियान, श्रीजा अकुला और हरमीत देसाई। 

ये भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday: 'माही भाई, आप तो हो नहीं पास', ऋषभ पंत ने काटा धोनी का बर्थडे केक! जडेजा बोले-जल्द ही मिलते हैं येलो कलर में