बहराइच : पौधों की बरात निकालकर मनाया गया वन महोत्सव

बहराइच : पौधों की बरात निकालकर मनाया गया वन महोत्सव

अमृत विचार, बहराइच । रुपईडीहा रेंज के वन कर्मियों की ओर से शुक्रवार को रेंज कार्यालय से पौधों की बारात निकाली गई। सभी को पौधे लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में शुक्रवार को सुबह रेंज कार्यालय से गाजे बाजे के साथ पौधों की बारात निकाली गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल रहे।

जिला पंचायत सदस्य और वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर विनय राना, वन दरोगा मो अरशद, फारेस्ट गार्ड अनंत राम, वनकर्मी हरिओम, गिरी श्रीवास्तव, रुपईडीहा बीओपी एसएसबी के इंचार्ज इंस्पेक्टर भास्कर, मनीराम शर्मा, संतोष मिश्रा, धीरेंद्र शर्मा, नीरज बरनवाल, संजय वर्मा आदि लोगों ने वन विभाग परिसर में पौधे लगाकर पौधरोपण किया। इसके बाद सभी ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए पौधों की बारात निकाली।

7689

बारात में सरस्वती विद्या मंदिर अध्यापक व विद्यार्थियों सहित सभी के हाथों में पौधे लेकर चल रहे थे। कार्यालय से बारात निकल कर नोमैन्स लैंड तक पहुंची। नोमैन्स लैंड से ये बारात सेंट्रल बैंक चौराहे से वन परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ है तो हमारा जीवन है। इसलिए सभी लोग अपने खेतों में व आंगन में पौधे लगाएं। जिससे वातावरण हराभरा रहे। साथ ही सभी को पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नगर पालिका ने सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं की मूर्तियों को किया स्थापित

ताजा समाचार

बहराइच : लापता छात्रा का तालाब में उतरता मिला शव, हत्या की आशंका
Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं