बरेली: दरगाह परिसर में योग कराने के मामले में 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। सुन्नी बरेलवी मसलक के मरकज दरगाह आला हजरत के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में दरगाह आला हजरत मौलाना मो. सुब्हान रजा खां ( सुब्हानी मियां ) के बेटे मुस्तहसन रजा खां ने सलमान हसन सिद्दीकी, मो. उबैद रजा उर्फ समीर, मो. शहजाद आलम, नूर आलम, अनीस आलम सिवानी और काजी मुश्ताक आलम निजामी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि दरगाह आला हजरत परिसर में स्थित मदरसा मंजर- ए-इस्लाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराया था। इसकी तस्वीरें भी प्रसारित हो गई थीं। जिसमें मदरसे के कुछ छात्र और एक शिक्षक योगाभ्यास करा रहे थे। इस मामले को लेकर विवाद बढ़ गया था। व्हाट्सएप ग्रुपों से लेकर इंटरनेट मीडिया तक मुस्लिम संगठनों और उलेमा ने विरोध करना शुरू कर दिया।
दरगाह के सज्जादानशीन अहसन मियां ने पूरे मामले की जांच कराने के लिए कहा था। सज्जादानशीन के आश्वासन के बाद मामला शांत होने लगा था । लेकिन मंगलवार देर रात को दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के मोबाइल नंबर पर उबैद रजा उर्फ समीर के नाम से कॉल आया था। उबैद रजा ने सुब्हानी मियां से योग दिवस पर सूर्य नमस्कार कराने को लेकर कई सवाल किये थे। इस पर दरगाह प्रमुख ने सख्त नाराजगी जाहिर की थी। मामले की सूचना मिलने पर दरगाह के संगठन तहरीक-ए-तहफ्फुज सुन्नियत के कार्यकर्ता दरगाह पहुंच गए थे।
पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। यहीं से मामला लगातार तूल पकड़ता गया। बुधवार को कोतवाली पुलिस को बेहद गुपचुप तीरके से सुब्हानी मियां के बेटे मुस्तहसन रजा खां की ओर से तहरीर दी गई थी। जिसमें सलमान हसन सिद्दिकी पुत्र मो. हसन सिद्दिकी निवासी किला रेलवे क्रासिंग, मो. उबैद रजा उर्फ समीर, मो. शहजाद आलम निवासी कायमगंज तहसील बिलासपुर खजुरिया रामपुर, नूर आलम, अनीस आलम सिवानी काजी मुश्ताक आलम निजामी कर्नाटक के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 427, 501, 504, 505 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई मेरे खलीफ तहरीर दी गई है। जो आरोप लगाए हैं सब सरासर गलत हैं जांच मैं सब साफ हो जाएगा मेरी छबि को ख़राब किया जा रहा है। मेरी परवरिश ऐसी नहीं है कि अपने ही ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊं।- सलमान हसन खान, वाईस प्रेसिडेंट, जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा
ये भी पढे़ं- बरेली: इज्जतनगर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा खंडित करने पर भीम आर्मी में रोष, डीएम को सौंपा ज्ञापन