बरेली: इज्जतनगर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा खंडित करने पर भीम आर्मी में रोष, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। ग्राम चाबड़ थाना इज्जतनगर में राजस्व विभाग व पीडब्लूडी विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा को खंडित करने को लेकर भीम आर्मी में रोष है। इस मामले में आज भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया उनके गांव में लगी भगवान बुद्ध की प्रतिमा को पीडब्लूडी की भूमि का हवाला देकर बुलडोजर से खंडित किया गया व प्रतिमा हटाने का अमानवीय प्रयास किया गया।
जबकि संबंधित भूमि का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसको लेकर समाज में आक्रोश है। प्रतिमा को खंडित करने से उन लोगों की भावनाओं को आहत पहुंची है। वह मांग करते है कि 24 घंटे के अंदर नई प्रतिमा लगवाई जाये। वहीं गौतम बुद्ध की प्रतिमा को हटाने का प्रयास करने वाले राजस्व विभाग व पीडब्लूडी विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। वहीं शांति व्यवस्था बनाने के लिए वहां पर पुलिस बल को तैनात किया जाए।
ये भी पढे़ं- बरेली: दूसरे समुदाय के युवक को मकान बेचने पर हंगामा, दोनों पक्ष पहुंचे कोतवाली