बरेली: 35 वर्षों से शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है पशुपति नाथ मंदिर

बरेली: 35 वर्षों से शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है पशुपति नाथ मंदिर

बरेली, अमृत विचार : 1988 से शहर में स्थापित पशुपति नाथ मंदिर शिव भक्तों के बीच आस्था का केंद्र है। मंदिर के संस्थापक व्यापारी जगमोहन सिंह ने बताया कि नेपाल के काठमांडु में विराजमान बाबा पशुपति नाथ की प्रेरणा से यहां मंदिर की स्थापना कराई गई है।

ये भी पढ़ें - बरेली : युवती को बहलाकर ले गए, पांच पर रिपोर्ट दर्ज

कैलाश पर्वत और मानसरोवर के पत्थरों से मंदिर में कृत्रिम कैलाश पर्वत का निर्माण कराया गया है। यहां 1101 नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना हुई है। 16 स्तंभी पदमकुंड युक्त यज्ञशाला और 108 शिवलिंगों से शोभायमान मंदिर जनपद के नाथ मंदिरों में शामिल है।

प्रमुख त्योहारों और सावन में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। गर्भगृह में भोलेनाथ के साथ शनिदेव, भैरव बाबा भी स्थापित हैं। 4000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में मंदिर के चारों ओर जलकुंड निर्मित है।

मंदिर की सेवा करने से प्राप्त होती है आध्यात्मिक अनुभूति: करीब 20 वर्षों से निरंतर मंदिर की सेवा करते आ रहे हैं। मंदिर की सेवा करने से आत्मिक और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त होता है। रोजाना सुबह और शाम मंदिर परिसर की धुलाई और साफ - सफाई करते हैं। यहां होने वाले प्रत्येक आयोजन में उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं।

कौशल किशोर शर्मा, निवासी पशुपति विहार: यहां महादेव की स्थापना ज्योतिपीठ बद्रिकापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज के निर्देशन में विधिवत कराई गई है। मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन और पूजा करने के लिए आते हैं।- मुकेश कुमार मिश्रा, मंदिर पुजारी

ये भी पढ़ें - बरेली : युवती को बहलाकर ले गए, पांच पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री