बरेली : युवती को बहलाकर ले गए, पांच पर रिपोर्ट दर्ज
On

बरेली, अमृत विचार : किला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर बहन को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। किला पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 3 जुलाई को उसकी बहन चाची के साथ कुतुबखाना बाजार से ऑटो से घर आ रही थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, अंजाम देने के बाद फरार
रास्ते में अजहर, आलम, मजहर, इरम और जेबा निवासी मलूकपुर मिले और बहन को बहलाकर कार से ले गए। आरोप है कि उसकी बहन हार, दो जोड़ी बुंदे, चेन, अंगूठी और 10400 रुपये ले गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - कांवड़ियों के मार्ग में अगर पाई गई अव्यवस्था तो नपेंगे संबंधित अधिकारी- मंडलायुक्त