बरेली: ट्रक चालक को पीटने वाला विधायक का गनर निलंबित

बरेली, अमृत विचार। ट्रक चालक को सरेराह डंडों से पीटने वाले विधायक के गनर को डीआईजी के निर्देश के बाद एसपी ने निलंबित कर दिया है। उसकी जगह विधायक की सुरक्षा में दूसरा सिपाही तैनात किया गया है। मंगलवार को शहाजहांपुर जिले के विधायक वीर विक्रम सिंह बरेली से वापस लौट रहे थे। इसी बीच …

बरेली, अमृत विचार। ट्रक चालक को सरेराह डंडों से पीटने वाले विधायक के गनर को डीआईजी के निर्देश के बाद एसपी ने निलंबित कर दिया है। उसकी जगह विधायक की सुरक्षा में दूसरा सिपाही तैनात किया गया है।

मंगलवार को शहाजहांपुर जिले के विधायक वीर विक्रम सिंह बरेली से वापस लौट रहे थे। इसी बीच जब वह फतेहगंज पूर्वी पर पहुंचे तो सड़क पर जाम लगा था। जहां उनके गनर राहुल ने एक ट्रक चालक को सरेआम डंडे से जमकर पीटा।

इसका वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी के साथ भी मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। इसकी जानकारी जब डीआईजी राजेश कुमार पांडेय को हुई तो उन्होंने एसपी शाहजहांपुर से मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इसके बाद बुधवार दोपहर में एसपी ने आरोपी सिपाही राहुल को निलंबित कर दिया।