बरेली: सिंचाई कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल आज से होगी
On

बरेली, अमृत विचार: मिनिस्टीरियल एसोसिएशन सिंचाई विभाग ने बीते दिनों सांकेतिक हड़तान के बाद अब 4 और 5 जुलाई को कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है। मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने बताया कि कर्मचारियों के ऑनलाइन पदस्थापना में भ्रष्टाचार के विरूद्ध लामबंद संघ से कुपित होकर प्रमुख अभियंता आलोक कुमार जैन अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। जबकि सभी कार्यवाही लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण हुई है।
वहीं प्रधान सहायक की पदस्थापना की सूची के बार-बार बदलने से इसकी पुष्टि होने पर विरोध किया था। इसके विरोध में बीत दिनों काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था। अब प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार और बुधवार को संघ के कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: तौहीद को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया