बरेली: तौहीद को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया

गजवा-ए-हिंद से जुड़े हुए साक्ष्यों को खंगालेगी एनआईए, सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी लोग हैं पेंटर के दोस्त, पाकिस्तानी चैनलों व सोशल मीडिया को देखता था तौहीद

बरेली: तौहीद को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया

बरेली, अमृत विचार : पाकिस्तान में बात करने वाले आंवला के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी तौहीद (24) का गजवा-ए-हिंद के लोगों से जुड़ने की बात सामने आने के बाद एनआईए की टीम अलर्ट हो गई है। एनआईए ने तौहीद को 5 जुलाई को लखनऊ के विभूती खंड स्थित एनआईए कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। जहां पर टीम तौहीद से गजवा-ए- हिंद से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: सावन की तैयारी: 250 बॉडी वार्न कैमरे लेकर मैदान में उतरेंगे पुलिसकर्मी

एनआईए तौहीद का पूरा नेटवर्क खंगाल रही है। जिससे साफ हो सके कि तौहीद किन-किन लोगों के संपर्क में था। संपर्क में रहने के पीछे का उद्देश्य क्या था। तौहीद पाकिस्तान के कई लोगों से सोशल मीडिया पर जुड़ा हुआ है। जिनसे लगातार बातचीत करता है। एनआईए की टीम ने रविवार की सुबह 5 बजे तौहीद के घर पर छापेमारी की थी।

टीम तौहीद का मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात कब्जे में लेकर काफी देर तक पूछताछ के बाद लखनऊ रवाना हुई थी। तौहीद पाकिस्तान के चैनलों और सोशल मीडिया को दिन भर देखता रहता था। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ही बात करता था।

तौहीद करीब तीन साल पहले के लिए सऊदी अरब गया था। जहां से कुछ समय बाद वापस लौट आया था। वहीं, पर उसकी पाकिस्तानी लोगों से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद वह लगातार उन लोगों से बातचीत करता है। इसी इनपुट पर एनआईए ने उसके घर पर छापेमारी की थी।

पाकिस्तान समेत अन्य देशों के लोगों वाले ग्रुप में जुड़ा था तौहीद: एनआईए टीम ने तौहीद का मोबाइल फोन खंगाला तो उसके फोन के व्हाट्सएप पर कई ग्रुप मिले। जिन्हें गजवा-ए-हिंद के नाम समेत अन्य नामों से बनाया गया था। इन ग्रुपों में से एक ग्रुप का एडमिन जैन नाम का पाकिस्तानी था।

उसने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्लीपर सेल स्थापित करने के उद्देश्य से कई भारतीयों, पाकिस्तानियों, बांग्लादेशियों को ग्रुप में जोड़ा था। इन सभी ग्रुपों समेत अन्य कई सवालों को एनआईए तौहीद से पूछताछ करेगी।

उसके मोबाइल फोन में मिले टेलीग्राम और बीआईपी मैसेंजर पर ''गजवा-ए-हिंद के कई सोशल मीडिया ग्रुप बनाए गए थे। उसने बीडीगजवा ए हिंदबीडी नाम से भी ग्रुप बनाए थे। इसमें बांग्लादेशी नागरिकों को भी जोड़ा गया था। इसमें गजवा-ए-हिंद के विचार का प्रचार किया जा रहा था।

दिनभर मोबाइल फोन बंद, रात में होती थी बात: एनआईए ने तौहीद का जो मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया है। उस मोबाइल को तौहीद दिन भर बंद रखता था। रात में मोबाइल चालू कर रात भर बातें करता था। साथ ही दिन में मोबाइल फोन का सभी डाटा डिलीट कर देता था। एनआईए मोबाइल फोन का डाटा रिकवर करने के लिए लैब भेजेगी। जिसके बाद मिले साक्ष्यों को आधार बना कर टीम आगे की कार्रवाई तेज करेगी।

तौहीद के घर पर पसरा सन्नाटा: तौहीद के घर पर एनआईए की टीम की छापेमारी के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। तौहीद के घर के बाहर कोई भी बाइक सवार भी पहुंच रहा है तो उसके घर वाले दरवाजा बंद कर दे रहे हैं। साथ ही गांव का कोई भी आदमी उसके परिवार से बात तक नहीं कर रहा है। तौहीद के घर वालों से बात करने पर वह उसका पड़ोसी बता कर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

कराची विवि का छात्र है फैजान, इसी के संपर्क में था तौहीद: तौहीद जिस फैजान डोगर से पिछले पांच साल से संपर्क में था। वह कराची विवि का छात्र है। फैजान डोगर वहां के कई कट्टरपंथी विचारधारा के संगठन से जुड़ा हुआ है।

तौहीद इससे सबसे अधिक बात करता था। एनआईए की टीम लखनऊ में पूछताछ में जानने का प्रयास करेगी कि तौहीद का इन लोगों से कैसा जुड़ाव था। तौहीद खान केवल आठवीं पास है। कई साल से पुताई का काम कर रहा है। एनआईए की टीम तौहीद की बैंक पासबुक अपने साथ ले गई थी। जिसका ब्योरा जुटाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिला अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़ी कर दी क्रेन, बीच रास्ते में फंसे मरीज

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमला: अपने माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे मारे गए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस
Bareilly: बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11 और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील
बुलंदशहर: हत्या के आरोपी दो बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला