Guru Purnima 2023 : गुरु पूर्णिमा पर संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मठ-मंदिरों में पूजे गये गुरुजन
प्रयागराज, अमृत विचार। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को संगम नगरी में काफी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही घाट पर लोगो ने स्नान-दान कर पुण्य अर्जित किया। गुरु पूर्णिमा पर मठ-मंदिरों मे भी भव्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुओं का दर्शन पूजन पूजन कर उनका अर्शीवाद लिया ।
इस दिन त्रिवेणी में स्नान के बाद दान का विशेष महत्व है। गुरु पूर्णिमा पर श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में विशेष पूजा-अर्चना की गई। कैलाशवाशी नरेंद्र गिरि को भी उनके शिष्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बाघंबरी गद्दी मठ के मठाधीश बने श्रीमहंत 108 बलवीर गिरि का भी गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्यों ने पूजा-अर्चना किया। एसीपी दारागंज चिराग जैन के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के मौके पर संगम पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ जल पुलिस लगाई गई है। साथ ही गोताखोरों को भी घाटों पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज : पांच न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव