प्रतापगढ़ : पूर्व मंत्री बनकर गोंडा के शिक्षक ने दी धमकी, कहा 13 आईपीएस छूते हैं पैर

प्रतापगढ़ : पूर्व मंत्री बनकर गोंडा के शिक्षक ने दी धमकी, कहा 13 आईपीएस छूते हैं पैर

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनपद गोंडा के बेलसर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक ने युवक को देर रात फोन कर पूर्व मंत्री ( वर्तमान एमएलसी) के नाम पर धमकी दी। कहा कि मेरे काम मे टांग अड़ाओगे तो मैं तुम्हें देख लूंगा।तुम तीन आईपीएस के करीबी हो मेरा 13 आईपीएस पैर छूते हैं।यह कहते हुए जानलेवा धमकी दी। पीड़ित को एसपी ने जानकारी दी तो पुलिस ने रात में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

नगर कोतवाली के अजीत नगर निवासी धीरेन्द प्रताप सिंह धीरू के पास देर रात फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह (वर्तमान एमएलसी) का पीआरओ बोल रहा हूँ। मंत्री जी बात करेंगे। कॉल कांफ्रेंस पर हुई तो मंत्री बनकर एक युवक ने कहा कि मेरे काम में टांग अड़ाए तो सुबह तक तुमको उठवा लूंगा और जानलेवा धमकी दी।

पीड़ित धीरेन्द्र ने रात में ही फोन से एसपी सतपाल अंतिल को मामले से अवगत कराया। एसपी की पड़ताल के बाद जनपद गोंडा के बेलसर ब्लाक में प्राइमरी में शिक्षक शिवसत निवासी ज्ञानेंद्र सिंह मिंटू व प्रांजल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी इंचार्ज मकन्द्रूगंज सतीश यादव ने बताया की पूर्व मंत्री के नाम पर धमकी देने के मामले में दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया।

यह भी पढ़ें : UP Board Result : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का स्क्रूटनी का परिणाम तैयार, इस दिन आयेगा Result

ताजा समाचार

Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान
कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
Agniveer Bharti 2025 : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल
कवि कुमार विश्वास ने किये रामलला के दर्शन, मंदिर के विग्रह के समक्ष उनके छलके भाव
बलरामपुर: सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20 साल की सजा, लगा इतने का जुर्माना