रायबरेली: कल से शुरु हो रहा सावन मास, सज गए शिवालय, एसपी ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण

रायबरेली: कल से शुरु हो रहा सावन मास, सज गए शिवालय, एसपी ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण

रायबरेली/अमृत विचार। मंगलवार से सावन माह का आरंभ हो रहा है। शिवालयों में शिवभक्तों की धूम होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी ही गई है। इस दौरान कांवड़ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गंगा तटों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए है।

सावन के महीने में शिवालयों में शिव भक्त जलाभिषेक के लिए आएंगे। जिसके लिए मंदिरों को सजाया गया है। मंदिरों के आसपास साफ सफाई के साथ भगवान शिव के साथ उनके पंच गणों की मूर्तियों को भी भव्यता प्रदान की गई है। शहर के चंदापुर  कोठी स्थित जगमोहनेशवर में प्रातःकाल से जलाभिषेक होगा। 

इसके अलावा सरेनी के सोहलेश्वर, लालगंज के बालेश्वर, ऊंचाहार के गौरी शंकरन बड़ा गांव, मिर्जापुर ऐहारी स्थित बूढ़े बाबा मंदिर और नगर के महादेवन मंदिर पर भारी भीड़ उमड़ेगी। सावन महीने में गंगा तटों से जल भरकर कांवड़ विभिन्न शिवालयों में पहुंचेंगे। 

जिसके मद्देनजर  पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा  सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सरेनी क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गेंगासो घाट व बालेश्वर मंदिर लालगंज एवम् गंगा घाट डलमऊ का निरीक्षण किया गया तथा आगामी श्रावण मास, कावड़ यात्रा को सकुशल,शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने, घाट को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर कावड़ियों, श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: पढ़ाई से पहले बच्चों ने लगाई झाड़ू, गुरुजी की खुली कलई