माफ कीजिएगा, मेरा नाम..., मैं आपसे इश्क करता हूं, डिलीवरी ब्वॉय ने महिला को किया प्रपोज, जानें फिर क्या हुआ

माफ कीजिएगा, मेरा नाम..., मैं आपसे इश्क करता हूं, डिलीवरी ब्वॉय ने महिला को किया प्रपोज, जानें फिर क्या हुआ

लखनऊ। 'माफ कीजिएगा, मेरा नाम... है, कल मैं आपके यहां पिज्जा डिलीवर करने आया था। मैं वही लड़का हूं। मैं आपसे इश्क करता हूं।'... दरसअल सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा जिस पर उक्त बतें लिखी हुई है। ये वायरल चैट यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पिज्जा डिलीवरी करने वाले लड़के ने एक महिला से चैट पर अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा है। जिसके महिला की शिकायत पर डिलीवरी ब्वॉय को नौकरी हटा दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पिज्जा डिलीवरी करने वाले लड़के ने एक महिला से चैट पर अपने प्यार का इजहार कर दिया। दरअसल पिज्जा डिलीवरी करने वाले लड़के ने डोमिनोज द्वारा दी गई जानकारी से महिला ग्राहक का मोबाइल नबंर हासिल कर लिया और उसे प्रपोज कर दिया। वहीं इस घटना के बाद ग्राहकों को अपनी जानकारी का गलत इस्तेमाल होने के लेकर चिताएं बढ़ गई है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला संज्ञान में तब आया जब महिला ने ट्विटर पर अपने साथ हुई इस घटना को साझा किया। महिला ने डिलीवरी ब्वॉय के व्हाट्सएप मैसेजेस का स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए कहा कबीर नाम के एक डिलीवरी ब्वॉय ने उससे प्यार का इजहार किया है। मैं उसकी इस हरकत से वो घबरा हूं और असुरक्षित महसूस कर रही हूं। जिसके बाद डोमिनोज ने पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कबीर को नौकरी से निकाल दिया है।

ये भी पढ़ें -कानपुर में EV शोरूम में लगी भीषण आग, 48 गाड़ियां जलीं - कारोबारी झुलसा