बांदा : भारतीय वन सेवा में शिवम को देश में मिली 75वीं रैंक

बांदा : भारतीय वन सेवा में शिवम को देश में मिली 75वीं रैंक

बांदा,अमृत विचार। यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय वन सेवा (इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस) परीक्षा में बांदा के शिवम साहू को देशभर में 75वीं रैंक हासिल हुई है। भारतीय वन सेवा में देश भर के तमाम अभ्यर्थियों का चयन इस बार किया है। उसने यह सफलता खुद की पढ़ाई से हासिल की है। 

मूलरूप से पैलानी तहसील क्षेत्र के तनगामऊ (जसपुरा) गांव निवासी शिवम कुमार साहू के पिता छेदालाल साहू सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं। प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हासिल की। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राप्त की। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह यूपीएससी की भारतीय वन सेवा की परीक्षा में जुट गए। उन्होंने पूरी तैयारी के साथ जुटकर यूपीएससी की परीक्षा दी। शुभम की मेहनत का नतीजा है कि उन्हें इस परीक्षा में देशभर में 75वीं रैंक हासिल हुई। 

शिवम ने बताया है कि उसने कोचिंग की मदद नहीं ली। केवल घर में रहकर तैयारी की। मेधावी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा भाइयों को दिया। गांव से पहली बार किसी बड़ी परीक्षा में नाम रोशन करने पर गांव में खुशी का माहौल है। दोस्तों और शुभचिंतकों ने घर पहुंच कर उन्हें इस सफलता पर बधाई दी।

ये भी पढ़ें -कानपुर : स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस