शांतिपुरी में जलभराव से हो रही ग्रामीणों की फजीहत

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी के लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं। शांतिपुरी में पहली मानसूनी बारिश से गांव की सड़कें जलमग्न हो गईं। जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है।
जलभराव से सड़क टूट जाने के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इनमें गिरकर लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। सड़क से गुजरने वाले वाहनों के कारण सड़कों पर जमा पानी के छीटे पड़ने से लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं। सड़कों पर जलभराव से आहत ग्रामीण प्रधान विमला कैलाश जोशी, बिशन सिंह मनराल, कमल ठठोला, यशोद देउपा व प्रधानाध्यापिका दीपा उपाध्याय का कहना है कि गांव में अधिकांश ग्रामीणों ने सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण कर लिया है जिससे 26 फीट की सड़क मात्र 15 फीट तक रह गई है।
लोग अपने-अपने घरों के आगे पक्के निर्माण एवं दीवारें लगाकर जल निकासी को अवरुद्ध कर रहे हैं। जिसके कारण सड़कों में जलभराव होने से गांव के स्कूली बच्चों, राहगीरों तथा किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन से तत्काल जल निकासी हेतु नालियों का निर्माण कराने तथा अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्यवाही अमल में लाने की मांग की है।