हल्द्वानी: शहर में 5 नये बिजली फीडर बनाने का काम शुरू 

लामाचौड़, कुसुमखेड़ा, कठघरिया, ऊंचापुल, मुखानी में बन रहे नए फीडर

हल्द्वानी: शहर में 5 नये बिजली फीडर बनाने का काम शुरू 

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऊर्जा निगम बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की तैयारियों में जुट गया है। बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए ऊर्जा निगम 5 नए फीडर का निर्माण करने की तैयारी में है। नए फीडर के निर्माण से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज व बिजली कटौती से निजात मिलेगी। 

बीते वर्षों में जिस प्रकार से शहर का दायरा बढ़ा है, उसी के साथ बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके चलते ऊर्जा निगम की पुरानी वितरण व्यवस्था वर्तमान समय के हिसाब से काफी नहीं है। इसी क्रम में ऊर्जा निगम कमलुवागांजा बिजलीघर के 3 और कठघरिया बिजलीघर से जुड़े इलाकों में 2 नए फीडर बनाने की योजना में है।

इससे एक ओर इलाके में बिजली का लोड कम होगा व लो वोल्टेज की समस्या भी दूर होगी। इधर ग्रामीण अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि नए फीडर के बनने की लागत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें लामाचौड़, कुसुमखेड़ा, कठघरिया, ऊंचापुल, मुखानी में नए फीडर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।