चित्रकूट में सीएमओ की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित: अमिताभ ठाकुर ने की थी स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चिकित्सक से अभद्र और जातिगत टिप्पणी का आरोप

चित्रकूट, अमृत विचार। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भूपेश द्विवेदी से विवादों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। अब एक चिकित्सक के प्रति गालीगलौज और अभद्र भाषा के प्रयोग करने के आरोप में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल ने अपनी अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायत की थी। 

गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्य चिकित्साधिकारी और एक पत्रकार के बीच टेलीफोनिक वार्ता का आडियो वायरल हुआ था। इसमें सीएमओ ने चिकित्साधिकारी डाॅ. जीतेंद्र सरोज के लिए गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। (हालांकि ‘अमृत विचार’ इस आडियो की पुष्टि नहीं करता)। आरोप है कि इसमें सीएमओ ने अन्य लोगों पर भी जातिगत टिप्पणियां की थीं।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की थी। अब इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा रेखा रानी ने अपनी अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। उधर, इस संबंध में सीएमओ का पक्ष जानने की कोशिश की गई पर कई बार मोबाइल पर रिंग करने के बाद भी काल रिसीव नहीं की गई। 

एक सप्ताह में दें अपनी रिपोर्ट

अपर निदेशक ने जांच समिति से एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। समिति में डा. राजेश मोहन गुप्ता, डा. बीके वर्मा और डा. अभय सिंह शामिल हैं। ये सभी संयुक्त निदेशक हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: मंदिर में मोबाइल-पर्स लूटने वाले तीन गिरफ्तार, शातिरों की खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट, बनाया जाएगा गैंगचार्ट

 

संबंधित समाचार