प्रतापगढ़: ढाबे पर मटन की जगह ग्राहक को परोसा मरा चूहा, जमकर हुआ हंगामा

रानीगंज/प्रतापगढ़। ढाबे पर आये ग्राहक की थाली में मटन की जगह मरा हुआ चूहा परोस दिया। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ।पुलिस भी आई,हालांकि कोई शिकायत नहीं कि गई। रानीगंज के वाराणसी- लखनऊ राजमार्ग पर गाजी का बाग स्थित वेलकम ढाबे पर गुरुवार की रात एक व्यक्ति दोस्तों के साथ भाेजन करने आया।
उसने खाने के लिए मटन आर्डर किया। उसकी थाली में मटन की जगह मरा चूहा परोसा गया। यह देख उसने हंगामा शुरू कर दिया। ढाबा संचालक से हांथापाई भी हो गई।बवाल की सूचना पर डायल 112 भी पहुंची। ग्राहकों और ढाबा संचालक को समझाकर पुलिस ने मामले को शांत कराया।थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि ढाबे पर हंगामे की सूचना पर रात में पुलिस गई थी। कोई शिकायत नहीं मिली है।
मजे की बात यह है कि गुरुवार रात को ढाबे पर यह घटना हुई। लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन भी वहां जाना मुनासिब नहीं समझा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रानीगंज अंजनी मिश्र ने कहा कि जानकारी मिली है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जमीन बंटवारे के विवाद में पूर्व एमएलसी व उनकी दो बेटियों पर हमला, अस्पताल में रहा सपाइयों का जमावड़ा