प्रयागराज: पांच माह पूर्व मांडा से गायब किशोरी नैनी में मिली

नैनी, प्रयागराज/अमृत विचार। मांडा क्षेत्र से पांच माह पूर्व गायब किशोरी गुरुवार को नैनी के श्रमिक बस्ती मे मिली। किशोरी ने एक घर के अंदर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मांडा थाना क्षेत्र से एक किशोरी बीते 31 जनवरी को गायब हो गई थी। मामले में मांडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
बताते हैं कि गुरुवार शाम श्रमिक बस्ती के जीत लाल चौराहे के समीप स्थित पीएससी क्वार्टर के पास खड़े खाकी वर्दीधारी पीएसी के जवान से किशोरी ने बताया कि पिछले पांच महीने से एक युवक ने उसको बंधक बनाकर यहां रखा हुआ था। आज वह मौका पाकर वहां से भाग निकली।
देखते ही देखते वाहन कुछ लोग जुट गए और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को नैनी कोतवाली ले गई। पुलिस को किशोरी ने बताया कि उसे विवेक ऊर्फ लकी यादव ने यहां लाकर रखा था।
पुलिस का कहना है कि वह अपनी मर्जी से आई थी। किसी बात पर अनबन हो गई होगी, जिससे वह अपहरण का आरोप लगा रही है।