रुद्रपुर: सीएमओ-पीएमएस ने किया पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण
पोस्टमार्टम हाउस की दयनीय स्थिति पर जताई नाराजगी

दो साल से खराब फ्रिजर पर मांगा स्पष्टीकरण
रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्य चिकित्साधिकारी और पीएमएस ने पोस्टमार्टम हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं दयनीय हालत पर अधीनस्थों को फटकार लगाई। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां मौजूद फ्रीजर के दो साल से खराब पड़े होने पर स्पष्टीकरण भी मांगा।
गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा और जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुराना जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के कक्षों की स्थिति भी दयनीय मिली।
वहीं, परिसर के अंदर पिछले दो सालों से शवों को रखने के लिए प्रयोग होने वाला फ्रीजर भी खराब पड़ा मिला। परिसर के अंदर गंदगी ही गंदगी मिली। जिसे देख कर सीएमओ एवं पीएमएस ने नाराजगी जताते हुए अधीनस्थों को फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही खराब पड़े फ्रीजर को ठीक नहीं कराने को लेकर जवाब मांगा।
वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि फ्रीजर खराब होने की सूचना कई बार दी गई। मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर सीएमओ ने संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। इस दौरान सीएमओ ने मेडिकल कॉलेज में ही पोस्टमार्टम हाउस को शिफ्ट कराने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से फोन पर वार्ता की।
वहीं हाउस के अंदर बाहरी सामान मिलने पर भी नाराजगी जताते हुए सामान हटाने का आदेश दिये। स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि परिसर के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी वजह से परिसर में भय का माहौल है। जिस पर सीएमओ ने आदेशित किया कि एक रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेजी जाए। ताकि पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ-साथ नशेड़ियों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर जिला अस्पताल के मैनेजर डॉ. अजयवीर सिंह, कर्मी सोमपाल, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।