मैचों में हिजाब पर प्रतिबंध लगा सकता है फुटबॉल महासंघ, फ्रांस की शीर्ष अदालत का फैसला

पेरिस। फ्रांस के सर्वोच्च प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का फुटबॉल महासंघ मैचों में हिजाब पर प्रतिबंध लगा सकता है। काउंसिल आफ स्टेट द्वारा यह व्यवस्था दिये जाने से पहले हिजाब पहनने वाली कुछ फुटबॉल खिलाड़ियों ने प्रतिबंध के खिलाफ आंदोलन चलाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की थी।
फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने आधिकारिक मैचों और अपने द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में महिलाओं के हिजाब पहनकर खेलने पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं फीफा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिजाब पहनकर खेलने की अनुमति देता है।
काउंसिल आफ स्टेट ने कहा कि खेल महासंघ अपने खिलाड़ियों के लिये खेल प्रतिस्पर्धाओं के दौरान मैचों के सुचारू संचालन और टकराव से बचने के लिये ‘न्यूट्रल कपड़े’ पहनना अनिवार्य कर सकता है । इसने एफएफएफ द्वारा लगाये गए प्रतिबंध को उचित बताया।
ये भी पढ़ें:- विदेशी टी20 लीग में रिटायर्ड खिलाड़ियों की हिस्सेदारी की समीक्षा करेगा बीसीसीआई