एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा- अब शिमला में नहीं बेंगलुरू में होगी विपक्षी दलों की बैठक 

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा- अब शिमला में नहीं बेंगलुरू में होगी विपक्षी दलों की बैठक 

पुणे। एनसीपी चीफ शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरू  में होगी। पहले ये बैठक शिमला में होने की संभावना जताई जा रही थी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की कोशिश में विपक्षी दल कवायद करने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी को मणिपुर में रोका गया केंद्र के इशारे पर : कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो बीजेपी के घोर विरोधी दल हैं। उनमें पिछले दो चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है।

उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को वापस लाने का मन बना लिया है। फिर एक बार बीजेपी की जीत तय है, इसलिए विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: विश्व बैंक ने बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार को दिए 20 करोड़ डॉलर