मुरादाबाद : तीन हाईवे पर नौ ब्लैक स्पॉट, सुधार वाले कार्यों पर डीएम का जोर
डीएम ने दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा, पीडब्ल्यूडी को ब्लैक स्पाॅट पर अल्पकालिक सुधार वाले कार्य व मार्गों पर पौधरोपण कराने के निर्देश

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें तीन हाईवे पर नौ ब्लैक स्पॉट पर डीएम ने सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में पीडब्ल्यूडी निर्माण प्रथम के अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने डीएम को बताया कि उनके खंड के मार्गों पर चार जगह ब्लैक स्पॉट पर कार्य कराने के संदर्भ में एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय से धनराशि की मांग की गई है। वहीं, एनएचएआई इंजीनियर शांतुन सिंह ने बताया कि उनके यहां तीन हाईवे पर कुल नौ जगह पर ब्लैक स्पॉट हैं। इनमें मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर हाथीपुर और नानपुर ब्लैक स्पॉट हैं।
एनएच-434 मुरादाबाद से काशीपुर पर रामपुर दोराहा, जटपुरा व जलालपुर में और एनएच-24 मुरादाबाद से बरेली हाईवे पर सबसे अधिक चार स्थलों पर ब्लैक स्पॉट हैं। इनमें चंदौसी कट, दलपतपुर जीरो प्वाइंट, सैराबाजू, रेलवे क्रॉसिंग रामगनेश घाट मुस्तक के पास के स्थल हैं। उन्होंने बताया कि इन ब्लैक स्पॉट पर कार्य कराया जा रहा है।
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना बनाकर सड़क सुरक्षा के कार्यों को पूरा करें ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ब्लैक स्पॉट पर अल्पकालिक सुधारात्मक कार्रवाई साथ ही दीर्घकालिक सुधार वाले कार्यां पर ध्यान दें।
डीएम ने कहा कि एनएचएआई एवं ट्रैफिक पुलिस समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने परिवहन व पुलिस अधिकारियों से कहा है कि प्रवर्तन की कार्रवाई चलती रहे। यातायात नियमों का हर हाल में अनुपालन होना चाहिए। एनएचएआई इंजीनियर से पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से होटल रीजेंसी तक डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने को कहा।
बस अड्डा से हटाएं अतिक्रमण
बैठक में पुराने रोडवेज के सामने अतिक्रमण हटाने के संबंध में डीएम ने नगर निगम से रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि रोडवेज बस अड्डा स्थल पर से समय-समय पर अस्थाई/चलायमान अतिक्रमण को हटाया जाता है। अनुपयोगी बिजली खंभों के संबंध में डीएम ने अभियंता से पूछा तो बताया कि शहर के विभिन्न मार्गों पर लगे अनुपयोगी खंभों को हटाने की कार्रवाई चल रही है।
हिट एंड रन के लंबित केसों के निस्तारण के आदेश
डीएम ने अज्ञात वाहनों की टक्कर से सड़क दुघर्टना में मृत/घायल व्यक्तियों के आश्रितों को हिट एंड रन योजना के तहत तत्काल आर्थिक सहायता वाले मामले निस्तारित करने को कहा है। बैठक में पता चला कि वर्ष 2022 में हिट एंड रन के 32 मामले हैं और चालू वर्ष में 23 मामले हैं। इनके निस्तारण और आश्रितों को आर्थिक मदद देने के निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
डीएम के ये भी निर्देश
- एनएचएआई के इंजीनियर को पुराना टोल प्लाजा चंदौसी कट पर बड़े अक्षरों में लिखा साइन बोर्ड लगाने को कहा।
- सड़कों पर सुरक्षात्मक संबंधी उपाय करने के एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश।
- छात्रों एवं अभिभावकों के मध्य सड़क जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की डीएम ने डीआईओएस से स्कूलों में सड़क सुरक्षा क्लबों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जरूरी