नैनीताल: ट्रेड लाइसेंस शुल्क : दो माह में 30 लाख की हुई वसूली, सालाना करोड़ों की आमदनी

नैनीताल, अमृत विचार। शहर में ट्रेड लाइसेंस शुल्क लागू करने के बाद अभी तक पालिका ने दो लाख रुपये की वसूली कर ली है। बीते वर्ष से ही नगर पालिका विभिन्न व्यवसायों को ट्रेड लाइसेंस के दायरे में लाने की कवायद में जुटी थी।
बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद पालिका ने इसे गजट नोटिफिकेशन को भेजा तो व्यापारी विरोध में उतर आए थे। गजट नोटिफिकेशन के बाद अब पालिका ने इसे धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी है।
बीते दो माह में होटल, नाव चालक, रिक्शा चालक, घोड़ा मालिक व होटल गाइडों सहित अन्य व्यापारियों द्वारा पालिका में ट्रेड शुल्क के तौर पर 2927426 रुपये जमा किए हैं। बता दें कि ट्रेड लाइसेंस शुल्क से पालिका को हर वर्ष 50 लाख से ज्यादा की आमदनी होगी। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि ट्रेड शुल्क के तौर पर जमा धनराशि को नगर हित के कार्यो में ही खर्च किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से ट्रेड शुल्क जमा करने का अनुरोध किया है।
कहां से कितने रुपये हुए जमा
24 होटल से 39620 रुपये, 221 चप्पू नाव से 1679600 रुपये, 90 पैडल वोट से 858000 रुपये,334 चप्पू नाव चालको से 75818 रुपये,82 रिक्शा मालिको से 82000 रुपये, 94 रिक्शा चालकों से 21338 रुपये,90 घोड़ा मालिको से 130050 रूपये,82 पालतू कुत्ता लाइसेंस के तौर पर 41000 रुपये शहीत कुल 2927426 रुपये ट्रेड लाइसेंस शुल्क के तौर पर जमा किये गए हैं।