बांदा : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में दो दिनों में पकड़े गए 15 मुन्नाभाई

अमृत विचार, बांदा । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में दस मुन्ना भाई पकड़े गए। पकड़े गए लोगों के खिलाफ देर रात तक प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की जाती रही। वहीं पहले दिन भी पांच साल्वर्स को पकड़ा गया था जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
शहर के 16 केंद्रों की दोनों पालियों में पंजीकृत 14736 परीक्षार्थियों में महज 4700 ने परीक्षा दी। प्रभारी जिलाधिकारी /नोडल अधिकारी अमिताभ यादव के नेतृत्व में दोनों दिनों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में बांदा के आशीष कुमार कनौजिया, आकाश दीप पटेल, चंद्रभान पटेल की जगह मुन्ना भाई परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि दूसरी पाली में बांदा के सूरज कुमार, शिवप्रकाश, धनंजय कुमार, राजू सिंह, विनीत कुमार, ललित कुमार भाष्कर की जगह पकड़े गए हैं।
प्रथम दिवस की परीक्षा में बिहार के अमित पटेल की जगह रीतेश कुमार ,प्रयागराज के रंजन गुप्ता की जगह सनत कुमार,विकाश यादव की जगह राजेंद्र कुमार और सचिन पटेल की जगह रामकिशोर को पकड़ा गया था। परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी रही। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
प्रथम पाली में सभी केंद्रों में 7368 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसमें 2308 उपस्थित और 5060 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में भी पंजीकृत 7368 परीक्षार्थियों में 2392 उपस्थित और 4976 अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन पंजीकृत 14736 में से 4700 उपस्थित और 10036 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन की परीक्षा में भी पंजीकृत 14736 परीक्षार्थियों में 4672 उपस्थित और 10064 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - वाराणसी : प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी बने बीएचयू हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष