आईएमडीबी ने जारी की 10 बहुप्रीक्षित फिल्मों की लिस्ट

आईएमडीबी ने जारी की 10 बहुप्रीक्षित फिल्मों की लिस्ट

मुंबई। आईएमडीबी ने 10 बहुप्रीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी की है। आईएमडीबी की बहुप्रीक्षित फिल्मों की लिस्ट में लस्ट स्टोरीज 2 टॉप पर है। लस्ट स्टोरीज 2, 29 जून नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' भी इस फेहरिस्त में शामिल है। फिल्म गदर 2 ,11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

 इसके बाद तीसरे नंबर पर फिल्म स्पाई है।चौथे नंबर पर फिल्म '72 हूरें'हैं। पांचवें नंबर दक्षिण भारतीय फिल्म मामनन है। यह फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है। छठे नंबर पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की एनिमल है। 

यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।सातवें नंबर पर सत्यप्रेम की कथा है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। आठवें नंबर पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, नौवें नंबर पर विद्या बालन की फिल्म नीयत और दसवें नंबर पर फिल्म द ट्रायल है।

ये भी पढ़ें:- Prime Video पर रिलीज होगी स्वीट कारम कॉफी, अपनी खोई हुई पहचान को फिर से पाने की कोशिश में महिलाएं