रायबरेली: अचानक जिला जज के साथ जिला कारागार पहुंचे अधिकारी, बंदियों से भी की बातचीत

रायबरेली: अचानक जिला जज के साथ जिला कारागार पहुंचे अधिकारी, बंदियों से भी की बातचीत

रायबरेली, अमृत विचार। जिला जज के साथ जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और पुलिस अधीक्षक अमेठी ने मंगलवार की दोपहर अचानक जिला कारागार पहुंचकर निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान  अधिकारियों ने वहां की व्यवस्थाओं को देखा और बंदियों से भी बातचीत की है।
      
अधिकारियों ने कारागार पहुंचकर कार्यालय के साथ-साथ वेरिकों का भी निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बैरिकों की व्यवस्थाओं को परखने के साथ-साथ वहां पर प्रतिबंधित सामानों के बारे में भी बारीकी से जांच की है।  

अधिकारियों ने बंदियों से भी कारागार की व्यवस्था और गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की है। बंदियों के भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी हासिल की। आला अफसरों ने जेल मैनुअल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं संचालित किए जाने का निर्देश दिया है। 

अधिकारियों ने कहा है कि जेल में भी कोई अनैतिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। कारागार अधीक्षक से कहा कि लगातार हर पहलू पर निगरानी की जानी चाहिए और उसकी रिपोर्ट से डीएम एसपी को भी अवगत कराएं। 

इस दौरान जिला कारागार में स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया एवं निरूद्ध बन्दियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, जिला कारागार अधीक्षक, प्रभारी जेलर व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नदी पार कर रहे किसान को खींच ले गया मगरमच्छ, तलाश में जुटे गोताखोर, इलाके में हड़कंप

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद