रायबरेली: टमाटर ने लगाई सेंचुरी, अदरक लहसुन के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि, गरीबों से दूर हो रही है दाल के साथ सब्जियां

लालगंज, रायबरेली, अमृत विचार। अरहर के दाल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद टमाटर , अदरक और लहसुन के भाव आसमान छू रहे है। टमाटर ने तो सेंचुरी लगा दी है। टमाटर जहां 100 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं , अदरक 200 रुपए किलो बिक रही है ।लहसुन 130रुपये किलो बिक रहा है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुख्य आढ़ती सलीम लाला बताते हैं कि देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार हो गई है। एक महीने पहले यूपी, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर 2-5 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे। यानी एक महीने में कीमतों में 20 गुना बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में टमाटर 70 से 100 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। एमपी में 80 से 100 रुपए जबकि उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपए और राजस्थान में 90 से 110 रुपए में बिक रहा है। मंडी में ही आढ़त का काम करने वाले सोनू शुक्ला ने बताया कि कई राज्यों में बारिश और गर्मी के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है।
कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है। चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है। देश के 7 राज्यों में देश का 75 प्रतिशत टमाटर होता है। इनमें आंध्र प्रदेश अकेले 17 प्रतिशत टमाटर पैदा करता है।
इसके बाद कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा, गुजरात और पश्चिम बंगाल का नंबर आता है। आढ़ती खलील ने कहा कि इस वर्ष टमाटर की पैदावार कम हुई है जिसके कारण लगातार टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। वर्तमान में बरसात हो जाने से गंगा कटरी की सब्जी आना भी बंद हो गई है। जिसके कारण सब्जी के दाम आसमान छूने लगे हैं। अब जब तक मैदानी सब्जी नहीं आएगी ,दाम नहीं घटेंगे।
यह भी पढ़ें:-UP News: पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने पिता के हाथ में थमा दिया बेटी का शव, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश