बहराइच : किसानों की समस्याओं पर चर्चा के बाद भाकियू ने सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

अमृत विचार, बहराइच । भारतीय किसान यूनियन भानु के किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत तहसील मुख्यालय नानपारा में हुई। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी ने की। पंचायत में किसानों व आमजन की समस्याओं पर चर्चा कर सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।
नानपारा तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने मासिक पंचायत की। पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी ने प्रशासन से मांग करते हुए समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की। पंचायत में बारिश न होने के नाते किसानों को खरीफ की फसल बुवाई में आ रही दिक्कत को लेकर चर्चा की। सभी ने ट्यूबल व छोटी बड़ी नहरों में पानी संचालन किए जाने की मांग की।
विद्युत विभाग द्वारा कई घंटों तक की जा रही विद्युत कटौती में सुधार किए जाने की मांग की। तहसील नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता के ग्राम जमुनहा में भू माफिया राधेश्याम व लक्ष्मी नारायण के द्वारा गाटा संख्या 393 रकबा 0,670 सरकारी घूर गड्ढे की जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए जा रहे मकान को गिराए जाने की मांग की।
कहा कि संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में अवगत करायें जाने पर हल्का लेखपाल के द्वारा नवाबगंज में भू माफियाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई न करके खुलेआम दीवार उठाकर पक्का मकान निर्माण करवाने को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
ब्लॉक नवाबगंज के रामपुर निगहा निवासी विनी कुमार को प्रस्तावित राशन कार्ड में नाम न दर्ज किया जाने व संगठन के तहसील अध्यक्ष दधीच कुमार श्रीवास्तव के ऊपर लिखे गए फर्जी मुकदमे को वापस लिए जाने के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी नानपारा के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार हर्षित पांडे को सौंपा गया।
इस मौके पर बैठक में दधीच कुमार श्रीवास्तव, लल्लन प्रसाद, कृष्ण कुमार साहू, छेदी राम आर्य, पार्वती देवी, आसमा बेगम, निर्मला देवी, शिवराम यादव, सिपाही लाल वर्मा, कासिम खान, रामफेरन मौर्या, मोनू यादव, दीपक पांडे, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : रामपथ निर्माण के चलते 20 हजार की आबादी झेल रही है जलापूर्ति और बिजली संकट