हल्द्वानी: लोगों को घायल कर फरार हुए कार चालक पर एफआईआर
बीती 18 जून को मुखानी थाना क्षेत्र में हुई थी बड़ी घटना

ऑटो को मारी थी टक्कर, ऑटो बाइक सवार पर गिरा था
हल्द्वानी, अमृत विचार। कई लोगों को घायल कर फरार हुए कार चालक के खिलाफ मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह घटना बीती 18 जून की है। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में इंद्रानगर नूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी मो. जकी पुत्र मो. शफी ने कहा, घटना की शाम वह कारपेंटर सोहेल के साथ बाइक से हल्द्वानी के कठघरिया की ओर जा रहा था। दोनों अभी कठघरिया चौराहे से पहले एलआईसी ऑफिस के सामने पहुंचे थे कि तभी हल्द्वानी की ओर से आई तेज रफ्तार वैगनआर कार यूपी 25 बीएन 6681 ने ऑटो यूके 04 टीए 4342 को टक्कर मार दी। ऑटो असंतुलित होकर जकी की बाइक पर गिर गया।
घटना में जकी की कलाई, कंधा फैक्चर हो गया और सिर फट गया। जबकि सोहेल का भी कंधा फैक्चर हो गया। घटना में गांधी आश्रम गुलजारपुर निवासी ऑटो चालक वीरेन्द्र कुमार पुत्र गोविन्द प्रकाश का ऑटो बुरी तह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को अंजाम देकर भाग रही कार असंतुलित होकर सड़क किनारे ईटों के फड़ से टकरा गई और चालक कार छोड़ कर फरार हो गया।